आवाज़ ए हिमाचल
26 नवंबर। प्रदेश का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर 5 दिसंबर को शुरू हो जाएगा। हालांकि शुरुआत में कुछ ओपीडी ही चलेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। पता चला है कि मेडिसन, आर्थो, सर्जरी, स्किन आदि की ओपीडी को पहले शुरू किया जाना है।
पहले यह कार्यक्रम 4 दिसंबर को होना था। परन्तु कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर संपूर्ण वैक्सीनेशन कार्यक्रम अब मंडी के बजाय बिलासपुर में होना प्रस्तावित हुआ है। अभी तक प्रदेश सरकार को इसका लिखित शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई है।
प्रदेश सरकार ने पहले मंडी में वैक्सीनेशन संपूर्ण कार्यक्रम करने का फैंसला लिया था। 4 दिसंबर को 11 बजे केंद्रीय मंत्री ने संपूर्ण वैक्सीनेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करनी थी। इसके बाद उन्हें बिलासपुर एम्स में ओपीडी का शुभारंभ के लिए आना था। परन्तु अब अचानक कार्यक्रम में बदलाव हो गया है।