आवाज़ ए हिमाचल
26 नवंबर। राज्य में 48.4 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लग चुकी है। प्रदेश में 55.23 लाख की आबादी को दूसरी डोज लगाई जानी है। 3 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग को यह लक्ष्य पूरा करना होगा। आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य भर में 48.4 लाख लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक जा चुकी है।
इनमें 18 से 44 साल आयु वर्ग के 23.5 लाख लोगों को दूसरी खुराक और 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 21.5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 2.3 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स और 92 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का टीका लगाया गया है।