आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
25 नवंबर। हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंडल ने शहीद स्मारक धर्मशाला से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक जुलूस निकाला तथा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप कर संविधान से प्राप्त अधिकारों के हनन व उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिमाचल अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंडल के पदाधिकारियों ने बताया एससी, एसटी एवं ओबीसी के पदाधिकारियों की गुरु रविदास मंदिर योल में हुई बैठक में 25 नवंबर को निर्णय लिया था कि सामान्य वर्ग की तरफ से आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में शव यात्रा निकाल कर,
उनके संवैधानिक अधिकारों से छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ओबीसी, एससी, एसटी एकता का प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में ओबीसी की जातिगत जनगणना की मांग भी उठाई है।उनका मकसद संविधान के 93वें संशोधन को हिमाचल प्रदेश की सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में समान रूप से लागू करना। संविधान के 85वें संशोधन को हिमाचल प्रदेश की सरकारी सेवाओं में लागू करना शामिल है।