आवाज़ ए हिमाचल
25 नवंबर।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया फिलहाल अभी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए है।मानकोटिया ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया है।मानकोटिया ने कहा कि वे अपने समर्थकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अभी भी मैदान में है तथा वे विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।कांग्रेस में अभी फिलहाल शामिल नहीं हुए है,लेकिन जल्द ही इस बारे निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि वे अभी हालात देख रहे है तथा जल्द ही समर्थकों के साथ बैठक कर इस बारे निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कुछ खबरे आ रही है,जो निराधार है।मानकोटिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए वे पूरी तरह से तैयार है।
यहां बता दे कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने पिछला चुनाव आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था।मानकोटिया ने हालांकि अभी तक इससे इनकार नही किया है कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे।सूत्रों में मुताबिक मेजर मानकोटिया पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा जमाएं बैठे तथा कांग्रेस नेतृत्व से उनकी लगातार बैठके होने की सूचना भी है तथा यही बजह है कि इन दिनों उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज़ है।मानकोटिया इससे पहले यह भी कबूल कर चुके है कि उन्हें कांग्रेस से न्यौता मिला है तथा उन्होंने भी यह न्यौता अस्वीकार नहीं किया है।खैर कुछ भी कहा जाए,लेकिन इन अटकलों ने शाहपुर समेत पूरे हिमाचल की राजनीति में गर्माहट जरूर ला दी है।