आवाज़ ए हिमाचल
22 नवंबर। हाल ही में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नए कंडक्टरों की ज्वाइनिंग की अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें 6 डिपुओं को एक भी कंडक्टर नहीं मिल पाया है। यही नहीं, तीन डिपो ऐसे भी हैं, जिन्हें 1-1 कंडक्टर ही मिल पाया है। डिपुओं में ज्यादातर रूट बहाल हो रहे हैं, जोकि कंडक्टरों की कमी के चलते एक बार फिर बंद हो सकते हैं। यहां बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 564 कंडक्टरों की ज्यादातर ज्वाइनिंग ऊपरी हिमाचल के डिपुओं में की है। निचले हिमाचल के डिपुओं को उम्मीद से भी,
कम कंडक्टर मिल पाए हैं। ऐसे में संबंधित डिपो भी निगम के नए कंडक्टर आबंटन से काफी आहत हैं। प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम के 30 डिपो हैं। हाल ही में जो नए कंडक्टरों की अधिसूचना जारी की गई है, उसमें 24 डिपुओं को ही नए कंडक्टर मिल पाए हैं, जबकि 6 डिपुओं को एक भी कंडक्टर नहीं मिल पाया है। यही नहीं, 11 डिपो ऐसे भी हैं, जिन्हें एक, दो या फिर तीन या फिर 9 कंडक्टर ही मिल पाए हैं। इतने कम कंडक्टर मिलने से निगम की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।