आवाज़ ए हिमाचल
20 नवंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने बिना कैबिनेट मंजूरी के कृषि कानूनों को रद्द कर दिया है। चिदंबरम ने केंद्र पर आरोप लगाया कि सिर्फ भाजपा की सरकार में ही कैबिनेट की मंजूरी के बिना कानून बनाए और निरस्त किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों कृषि कानूनों को,
निरस्त किए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने यह ब्यान दिया है। चिदंबरम ने केंद्रीय गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और भाजपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधकर ट्वीट किया है। चिदंबरम ने कहा ”गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री की घोषणा को एक राजनेता की तरह उठाया गया साहसिक कदम बताकर सराहना की है। रक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने,
किसानों के कल्याण को ध्यान में रखकर फैंसला किया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को किसानों की बहुत फिक्र है। आखिर 15 महीनों से आप लोगों ने इसकी सलाह क्यों नहीं दी। चिदंबरम ने प्रश्नन उठाया है कि क्या उन लोगों ने इसका संज्ञान लिया कि मोदी ने बिना कैबिनेट की बैठक के ही यह घोषणा कर दी ।