08 नवंबर । जिला मंडी के उपमंडल करसोग के सभी क्षेत्र जो सुंदरता से भरपूर हैं, वहीं रमणीक घाटी चवासीगढ़ की पहाड़ियों पर पहली बार पैराग्लाइडिंग करते हुए सैलानियों को देखा गया। यह पूरे क्षेत्र के लिए भविष्य को लेकर पर्यटन शुभ संकेत माना जा रहा है। सैलानी पैराग्लाइडर के माध्यम से कहां से आए यह तो पता नहीं चल पाया है ,
परंतु खास बात यह है कि करसोग के चवासीगढ़ क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर दिखने वाला पैराग्लाइडर लगभग 10 मिनट तक ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर चवासीगढ़ तथा सुंदर ढलानों को कैमरे में कैद करते हुए देखा गया। नारकंडा की तरफ उड़ान भरते हुए चले गया, जिसे देखकर पूरे क्षेत्र के लोग खूब उत्साहित दिख रहे हैं।
क्षेत्र के युवा समाज सेवी व कारदार चवासीगढ़ टीसी ठाकुर ने बताया कि यह सैलानी चवासीगढ़ की पहाड़ियों पर गत दोपहर के समय देखा गया। यह कहां से आया कहां जा रहा इस बारे यह पता नहीं चला। परन्तु इस से क्षेत्र में भी पर्यटन की आपार संभावनाएं बढ़ गई हैं। लोगों को घर द्वार पर अच्छे रोजगार के साधन प्राप्त हो सकते हैं।