आवाज़ ए हिमाचल
04 नवंबर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के पांचवीं कक्षा के 100 मेधावी विद्यार्थियों को तीन वर्षों तक सालाना 48 से 72 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट छात्रवृत्ति योजना अधिसूचित कर दी है। छठी कक्षा में होने पर विद्यार्थियों को प्रति माह चार हजार, सातवीं कक्षा में प्रतिमाह पांच हजार और आठवीं कक्षा में होने पर प्रतिमाह छह हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।
सरकारी स्कूल में लगातार पढ़ाई करने और पांचवीं कक्षा में 75 फीसदी हाजिरी पूरी करने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। विद्यार्थियों का चयन एससीईआरटी सोलन की ओर से ली जाने वाली परीक्षा के आधार पर होगा। विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। छात्रवृत्ति योजना में चयनित किए जाने वाले पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने को प्रदेश में 520 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
परीक्षा का आयोजक सोलन स्थित एससीईआरटी होगा। राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी होगा। नवंबर में परीक्षा का आयोजन होना प्रस्तावित है। दिसंबर में इसका परिणाम जारी होगा। 100 अंकों के बहु विकल्पीय सवाल विद्यार्थियों से पूछे जाएंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। जिसमें मेंटल एबिलिटी के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
छात्रवृत्ति योजना में शामिल किए जाने वाले विद्यार्थियों का चयन करने के लिए शिक्षा विभाग ने इन्रोलमेंट आधार पर जिलावार विद्यार्थियों को कोटा तय कर दिया है। इनमें से मंडी और कांगड़ा जिला से सबसे अधिक 14-14 विद्यार्थी चुने जाएंगे। तथा सबसे कम किन्नौर व लाहौल स्पीति जिला से एक-एक विद्यार्थी का चयन किया जाएगा।