आवाज़ ए हिमाचल
04 नवंबर। हिमाचल की चोटियों में बीते दिन बर्फबारी दर्ज हुई । लाहुल-स्पीति जिला के कोकसर, चंबा के तिस्सा और रोहतांग समेत कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम ठंडा हो गया है। प्रदेश में बीते दिन खराब मौसम के पूर्वानुमान के बीच रोहतांग, चंबा के पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। रोहतांग दर्रा पर पांच सेंटीमीटर,
जबकि लाहुल के पट्टन, तोद, मयाड़ और चंद्रा घाटी में भी हल्की बर्फबारी हुई। चंबा जिला के पांगी-भरमौर की चोटियों में सात सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। राज्य के कल्पा और केलांग में तापमान माइनस में आ गया है। केलांग में न्यूनतम तापमान -1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबिक कल्पा में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा मनाली व कुफरी में भी तापमान काफी नीचे आ गया है।