आवाज़ ए हिमाचल
03 नवंबर। प्रदेश में हुए उपचुनाव के परिणामों में भी लोगों ने बढ़ती महंगाई को लेकर नोटा बटन दबाकर अपना आक्रोश प्रकट किया है। दिन-प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है, वहीं व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम भी दो हजार के पार पहुंच गया है । आज पूरे प्रदेश में पेट्रोल के दाम प्रत्येक जिला में 100 रुपए पार कर गए है,
और सबसे अधिक महंगा पेट्रोल किन्नौर में मिल रहा है, जबकि राजधानी में इसके दाम भी 107 रुपए पार कर गए है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 107.80 रुपए लीटर और डीजल 97.94 रुपए लीटर के हिसाब से बिका है, जबकि पॉवर पेट्रोल पहले ही 110 रुपए है। सबसे अधिक महंगा पेट्रोल जिला लाहौल-स्पीति में है । यहां पेट्रोल की कीमत 109.45 तो डीजल 99.72 रूपये प्रति लीटर है ।