आवाज़ ए हिमाचल
25 अक्तूबर। बारालाचा (16020), लाचुंग दर्रा (16620), तंगलंग दर्रा (17480) से होकर लेह-दिल्ली बस सेवा 15 अक्तूबर से बंद कर दी गई है। यह देश का सबसे लम्बा 1026 किलोमीटर रूट है । जिस पर साढ़े आठ महीने एचआरटीसी बस नहीं चलेंगी । अब इस रूट पर अगले साल जून के बाद ही बस का संचालन हो पाएगा। इस साल एचआरटीसी के केलांग डिपो ने दिल्ली-मनाली-केलांग से लेह के लिए अटल टनल रोहतांग के रास्ते एक जुलाई से बसों का संचालन किया। साढ़े तीन माह बाद ही इस रूट पर बस संचालन बंद करना पड़ा है।
यह रूट 15 अक्तूबर से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाता है। कई बार केलांग से आगे बारालाचा, लाचुंग और तंगलंग दर्रा में मौसम अनुकूल रहने पर निगम प्रबंधन काफी समय तक लोगों को बसों की सुविधा देता रहा है। इस बार मौसम खराबी के चलते निगम ने बस सेवा को बंद कर दिया है। एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा के अनुसार लेह-दिल्ली बस सेवा 15 अक्तूबर से बंद की गई है। इस रूट पर बस सेवा आगामी वर्ष में जून माह के बाद ही शुरू की जाएगी।