आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
23 अक्टूबर।राजकीय महाविद्यालय जुखाला में शनिवार को कैरियर एंड काउंसलिंग प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रोजगार क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर के तत्वधान में आयोजित हुआ जिसमे टेक महिंद्रा स्मार्ट अकेडमी फॉर हेल्थकेयर मोहाली द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई गई।इस कार्यक्रम के दौरान टेक महिंद्रा स्मार्ट अकेडमी फॉर हेल्थकेयर मोहाली द्वारा बीए, बीएससी, तथा बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद मेडिकल स्ट्रीम के क्षेत्र विभिन्न प्रकार के रोजगार के बारे में अवगत करवाया गया।इस कार्यक्रम में टेक महिंद्रा फाउंडेशन की और से विशेषग्य नितेश शर्मा तथा रोजगार कार्यालय बिलासपुर की तरफ से भूपेश कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान नितेश शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से सभी प्रकार के बिन्दुओ को दर्शाया। वहीँ महाविद्यालय के कैरियर एंड काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो रणजीत कौशल , प्रो राजकुमार , प्रो राजेन्द्र कुमार सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के उप प्राचार्य एचएल शर्मा ने की।