आवाज़ ए हिमाचल
21 अक्तूबर। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की धीमी रफ्तार को बढ़ाने में अब आशा वर्कर्ज को फिर से मैदान में उतारने के अनुमान लगाए जा रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग अब पंचायत प्रधानों के बाद आशा वर्कर्ज की ड्यूटी भी कोरोना वैक्सीनेशन में लगाने वाला है। आशा वर्कर्ज को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी पहले डोज लगवाने के बाद जिन लोगों ने 84 दिनों का समय पूरा कर लिया है। उन्हें कोविड की दूसरी डोज लगाई जाए।
हिमाचल में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को बढ़ाने के लिए बीते दिन शिमला मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी जिलों के सीएमओं के साथ वैक्सीन में तेजी लाने पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि कोविड की दूसरी डोज लगवाने में तेजी लाई जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर कोविड वैक्सीन दूसरी डोज भी शत-प्रतिशत लोगों को लगाई जाए।