कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने दो पोस्ट कोड के अढ़ाई हजार आवेदन किए रद्द

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 

19 अक्तूबर। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने दो पोस्ट कोड के अढ़ाई हजार आवेदन रद्द कर दिए हैं। इनमें असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल्स के करीब डेढ़ हजार आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। ऐसे में लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटे हजारों अभ्यर्थियों को जरूर झटका लगा है। रिजेक्ट आवेदनों की सूची आयोग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दी है,

ताकि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं, वे अपना नाम देख लें । कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लिखित परीक्षा से पहले दो पोस्ट कोड के 2464 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं। इनमें असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल्स (पोस्ट कोड 915) के 1654 आवेदन आधे-अधूरे व समय पर,

फीस जमा न करवाने के चक्कर में रिजेक्ट किए गए हैं। सिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल्स में 5 पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। ये परीक्षा 31 अक्तूबर को सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा (पोस्ट कोड 921) के 810 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *