आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
17 अक्टूबर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बरोटीवाला खंड का विजय दशमी कार्यक्रम मानपुरा में सम्पन्न हुआ।
मानपुरा में ढेला मार्ग पर गुग्गा माड़ी के साथ लगते कुश्ती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में संघ के जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख प्रदीप कुमार थे । कार्यक्रम शुरू होने से पहले शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यवक्ता प्रदीप कुमार ने इस अवसर संघ स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विजयदशमी के महत्व को देखते डॉ हेडगेवार ने इसी दिन संघ की स्थापना की थी । जिस प्रकार भगवान राम ने वनवासियों को संगठित करके रावण पर विजय प्राप्त की थी, उसी प्रकार आज भी समाज को संगठित करने की जरूरत है। जिस प्रकार हनुमान को उनकी शक्ति का स्मरण करवाया गया था, उसी प्रकार आज हिन्दू समाज को उसकी सोई शक्ति को जगाने की जरूरत हैं ।
कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन भी किया जो गुग्गा माड़ी से शुरू होकर सनेड गांव के मंदिर में आकर सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर जिला संघचालक महेश कुमार, जिला सम्पर्क प्रमुख कुलवीर जम्वाल, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख प्रदीप कुमार ,खण्ड कार्यवाह हरिओम सह खण्ड कार्यवाह , पवन , हरदीप , देवराज , धर्म सिंह, पंकज , अंकुर, मनदीप कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।