आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
15 अकतूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर सोलन के नालागढ़ ,पंजेहरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया वहीं पथ संचलन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं दिनेश शास्त्री,महेश कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला व किस उद्देश्य को लेकर इसका गठन किया गया उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोलन के सह विभाग कार्यवाह कश्मीर सिंह ने बताया कि देश की एकता अखंडता को बनाए रखने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक सदा से ही करता आ रहा है।उन्होंने कहा कि संघ को अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। वसुदेव कुटुंबकम को सार्थक करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदा से ही कार्य करता आ रहा है।