आवाज़-ए-हिमाचल
27 नवम्बर : ऊना होशियारपुर सड़क मार्ग पर स्थित पंडोगा बैरियर पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने विना बिल का सोना पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पंडोगा बैरियर पर सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ नाका लगाया हुआ था,
और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान होशियारपुर की तरफ से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया, गाड़ी रुकने पर चेकिंग की गई तो व्यापारी के पास रखे बैग से सोने के बिस्किट और आभूषण बरामद हुए पूछताछ करने पर व्यापारी उसका बिल नहीं दिखा पाया। सहायक अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे सूचना दी ।