आईटीआई शाहपुर में 91 प्रशिक्षणार्थियों ने करवाया पंजीकरण

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

5 अक्तूबर। जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर (ग्रेड-ए) में बीते दिन सम्पन्न हुए अपरेंटिस मेले में लगभग 100 के लगभग प्रशिक्षणार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल भारत मिशन, प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से 4 अक्टूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। यह अपरेंटिसशिप मेला पहले आईटीआई के प्रांगण में होना निश्चित हुआ था परन्तु बारिश के आरम्भ होने के कारण इसे आईटीआई के कांफ्रेंस हाल में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ शाहपुर उपमंडल के प्रथम नागरिक व उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डाॅ0 मुरारी लाल (हि0प्र0से0) के हाथों रिबन काटकर किया गया।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 तरुण कुमार ने सर्वप्रथम शाहपुर उपमंडल के प्रथम नागरिक व उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डाॅ0 मुरारी लाल (हि0प्र0से0) को टोपी और शाल पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। वहीं माइक्रो टर्नर कंपनी से आए प्रतिनिधि श्री देवेंद्र पठानियां का भी टोपी व शाल भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के आरम्भ में आईटीआई के ग्रुप अनुदेशक मनोज ठाकुर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के प्रयोजन के बारे में बताया और कार्यक्रम की भूमिका बाँधी । वहीं आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 तरुण कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस अप्रेंटिसशिप मेले की बारीकियों के ऊपर प्रकाश डाला कि किस प्रकार प्रशिक्षणार्थियों को इस पोर्टल पर अपनी पंजीकरण करवाना है तथा भविष्य में उनको कैसे इसका लाभ मिलेगा।
वहीं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डाॅ0 मुरारी लाल ने भी वहां उपस्थित सभी मान्य गण व प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद किया व कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा लेना हर नागरिक का कर्तव्य है और हर प्रशिक्षणार्थी इसे ग्रहण भी करता है परन्तु जो प्रशिक्षु आईटीआई से कौशल प्रशिक्षण लेता है वह एक शिक्षित व्यक्ति से कहीं आगे निकल जाता है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रशिक्षु आईटीआई में आता है उसे पुरे मन से अपना उद्देश्य पूरा करना चाहिए। करनैल फर्नीचर हाउस धर्मशाला से आए जगदीप व संदीप ने बताया कि आईटीआई से हुनर पाकर प्रशिक्षणार्थी अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकता है और अपने हुनर के दम पर अपने व्यवसाय को बुलंदियों तक पहुंच सकता है। गौरतलब है कि जगदीप और संदीप भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रशिक्षणार्थी हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की तरफ से इस अपरेंटिसशिप मेले की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए पंजीकरण की पूरी टीम ने सराहनीय कार्य किया। दूर-दूर से विभिन्न व्यवसाय से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों ने इस अपरेंटिसशिप मेले में आकर अपना पंजीकरण करवाया ताकि इससे भविष्य में होने वाले अवसर का लाभ उन्हें मिल सके। प्रधानाचार्य डॉ0 तरुण कुमार ने यह भी कहा कि विभिन्न व्यवसायों से उत्र्तीण बेरोजगार प्रशिक्षणार्थी के लिए यह एक अच्छा अवसर था। यह अप्रेंटिसशिप मेला पूरी तरह निःशुल्क था किसी भी प्रार्थी से इसके एवज में कोई शुल्क नहीं लिया गया। इस मेले में कोविड प्रोटोकोल का भी पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *