आवाज़ ए हिमाचल
5 अक्तूबर। लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री के बेटे दोबारा किसानों के ऊपर गाड़ी चलाने पर 6 किसानों की मौत पर केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति लिल्लकोठी और भरमौर के छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई प्रभारी प्रवीण भारद्वाज का कहना है कि,
केंद्र सरकार अगर किसानों के हक में फैसला नहीं लेती तो किसानों के सम्मान में एनएसयूआई जिला व प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए उतरेगी । लिल्लकोठी और भरमौर के एनएसयूआई छात्र संघ द्वारा केंद्र सरकार को काले कानून वापस लेने को भी कहा गया ।