भाषा एवं संस्कृति विभाग ने राजगढ़ स्कूल में आयोजित की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़

01 अक्टूबर।भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन ,निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 12 सितंबर को करवाया गया था,जिसमें इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है। प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ राजेंद्र चौहान ने जानकारी दी कि इन उपरोक्त प्रतियोगिताओं में उनके विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें “नारा लेखन प्रतियोगिता” में विद्यालय के राहुल 11वीं कक्षा द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया तथा गरिमा बारहवीं कक्षा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसके साथ ही “भाषण प्रतियोगिता” में द्वितीय स्थान रुपाली नवमीं कक्षा द्वारा प्राप्त किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा अन्य सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, इसमें विद्यार्थी भाषा व हमारी संस्कृति का क्या महत्व हमारे जीवन में रहता है के बारे में अधिक जानकारी दी।इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थी के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। तथा इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति राजगढ़ के प्रधान अनिल पुंडीर द्वारा भी सभी विजेता विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अध्यापक व माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *