आवाज़ ए हिमाचल
01 सितम्बर । देश की सरकारी विमानन कंपनी अब टाटा सन्स की होगी। टाटा ने घाटे में चल रही एयर इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई है। सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। आने वाले दिनों में एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।
एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप और स्पाइसजेट के अजय सिंह ने बोली में भाग लिया और अंत में टाटा ने बोली जीत ली। इससे पहले वर्ष 2018 में सरकार ने एयर इंडिया का एक बड़ा हिस्सा बेचने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त कोई फैसला नहीं हो पाया। अब टाटा ने इसकी हिस्सेदारी खरीदी है।