आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा ( राजगढ़ )
28 सितम्बर। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय राजगढ़ महाविद्यालय में आज चौथे चरण में एनसीसी कैडेट्स , एनएसएस स्वयंसेवकों सहित अन्य विद्यर्थियों ने इस योग शिविर में भाग लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० निवेदिता पाठक ने इस योग शिविर का शुभ आरम्भ करते हुए शिविर का निरिक्षण किया । इस शिविर में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, जलनेति क्रिया, ध्यान आदि सिखाया जायेगा। आज पहले दिन सूर्य नमस्कार व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. निवेदिता पाठक ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। NSS प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जगदीप वर्मा ने प्रतिभागियों को ध्यान को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। NCC अधिकारी डॉ शशि किरण ने महामारी के काल में योग की उपयोगिता पर बल दिया। यह शिविर 30 सितंबर तक चलेगा ।