आवाज़ ए हिमाचल
27 सितम्बर । केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 40 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद की अपील की है। भारत बंद के मद्देनजर दिल्ली समेत आसपास के कई राज्यों ने सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं आंदोलन के 10 महीने पूरे होने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं
उठाए जाने से किसानों में नाराजगी है । संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को कई राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बंद को अपना समर्थन दिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारत बंद में शामिल होने की घोषणा की है।
इसके अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, आंध्र प्रदेश सरकार, तृणमूल कांग्रेस, माकपा, जेडीएस, तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके इस बंद को समर्थन देगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बंद का समर्थन करें