जैसे डिजिटल मार्केटिंग,इ कॉमर्स,ऑफिस सपोर्ट, कस्टमर सर्विस, बिल्डर्स,कम्युनिटी सर्विस,कृषि,फ़ूड सर्विस, एदुकेटर एंड वर्कफोर्स,प्रोडक्शन वर्कफोर्स,हेल्थ केयर वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट सर्विस, क्रिएटिव एंड आर्ट्स मैनेजमेंट, बिज़नस प्रोफेशनस आदि l भाषण प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, वीरेंदर दूसरे, वशाली तीसरे स्थान पर रहे । एड. मैड में जतिन, अभिनव, पालवी,रिया,एकता प्रथम,सेजल,हिमांक,इशिका,प्रिया,साक्षी दूसरे स्थान पर रहे l लोगो मेकिंग में अक्षित,तन्वी प्रथम, सुजल,समीक्षा दूसरे,तनिषा,अनन्य तीसरे स्थान पर रहे ।
पोस्टर मेकिंग में तमना,शिवानी प्रथम स्थान पर रहे l पम्फ्लेंट मेकिंग में कृतिका ,साक्षी प्रथम,राघव,नमन दूसरे, ऋतिक,राहुल तीसरे स्थान पर रहे l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया ने छात्र – छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन निर्देशक जी.एस.पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा. बी.एस. बाग, विभागाध्यक्ष एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे ।