आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
23 सितंबर । ग्राम ग्राम पंचायत हरिपुर सडोली के शीतलपुर में वीरवार को सेवा सप्ताह का समापन हो गया। वीरवार को सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंतिम दिन को प्रज्ञता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों तथा पंचायत सदस्यों एवं तहसील कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा ने भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव को साँझा किया कि किस प्रकार संघर्ष करते हुए क्षेत्र में बुनियादी जरूरतें पूरी हो पाई । गांव में डिस्पेंसरी,पानी सड़क, पशु अस्पताल न होने के कारण बहुत समस्याएं थी परंतु लोगों के संघर्ष व औद्योगिकीकरण होने के बाद यहां पर विकास हुआ है एवं रोजगार के अवसर मिले हैं ।
हरीपुर सड़ोली के भाग सिंह, देसराज, राम कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कारण लोग आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुए हैं तथा वरिष्ठ नागरिकों हेतु सेवा सप्ताह का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है इससे पर इस नागरिकों में आत्मसम्मान की भावना तथा समाज में उनके महत्व बारे जागरूकता बढ़ी है। इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए । तहसील कल्याण अधिकारी बद्दी अनीता शर्मा ने इस मौके पर कहा कि विभाग की चल रही योजनाओं तथा वरिष्ठजनों का सम्मान एवं संवाद बहुत जरूरी है । उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से विभाग द्वारा शुरू किए सेवा सप्ताह के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मान सम्मान दिया जा रहा है तथा उनसे पौधारोपण करवाया जा रहा है ।
वह उनके अनुभवों को सांझा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को डे केयर सेंटर हाउसिंग बोर्ड में,18 सितंबर को कालूझंडा, 20 सितंबर को थाना मैं आशीर्वाद दिवस, 21 सितंबर को सनेध में सम्मान दिवस व 22 सितंबर को दूरभाष एवं निजी तौर पर वरिष्ठ नागरिकों का कुशलक्षेम पूछा गया। उन्होंने बताया कि वीरवार को शीतलपुर में प्रज्ञता दिवस के रूप में मना कर सेवा सप्ताह संपन्न हुआ इस मौके पर करीब 31 वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व सेवा बारे इस दिन शपथ ली गई।