आवाज़ ए हिमाचल
गोपालदत्त शर्मा ( राजगढ़ )
23 सितम्बर। राजगढ़ व् इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले लगभग छह दिनों से झमाझम मेघ बरस रहे हैं। आज सुबह भी चार बजे से मुसलाधार वर्षा हो रही है, जो रूकने का नाम नही ले रही है । यहां इस वर्षा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । राजगढ नौहराधार सडक ,राजगढ नाहन सड़क ,राजगढ लानाचेता , राजगढ़ टौडा सड़क भूस्खलन के कारण यातायात हेतु बंद हो गई है। इसके साथ – साथ क्षेत्र में काफी संपर्क मार्ग भी भारी वर्षा के कारण बंद हो गये हैं । क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं ।
इस वर्षा से क्षेत्र में किसानों व बागवानो को भारी नुकसान हो रहा है । इनकी मक्की , राजमाह, उरद आदि की फसलें पक कर तैयार हैं । अधिक वर्षा के कारण इन फसलों को नुकसान हो रहा है जिस से फसलें खेत मे ही सड़ सकती हैं । वहीं दूसरी तरफ यहां ऊंचाई वाले स्थानों मे काफी मात्रा मे किसान मटर की बिजाई इन दिनो करते है कुछ क्षेत्रो में तो अधिक वर्षा के कारण अभी तक किसान मटर की फसल की बिजाई ही नहीं कर पाए हैं।
जिन क्षेत्रों मे किसानो ने मटर की बिजाई कर दी है उन क्षेत्रों मे अधिक वर्षा के कारण मटर का बीज ही सड़ जाने की संभावना बढ गयी है हां अगर टमाटर ,शिमलामिर्च,फूल गोभी ,बंद गोभी , फ्रांसबीन आदि फसलों की बात करें तो इन फसलों मे सड़न रोग लगने की संभावना है उधर लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है ।