वर्धमान यार्नज एवम थे्रडज लिमिटेड होशियारपुर ने किया 14 युवतियों का चयन

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              सचिन सन्तोषी, ( शाहपुर ) 

22 सितम्बर । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में बुधवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में होशियापुर (पंजाब) की वर्धमान यार्नज एवम थ्रेडज लिमिटेड कंपनी ने 14 प्रशिक्षित युवतियों को जाॅब के लिए चयनित किया। आज हुए साक्षात्कार में लगभग 54 प्रशिक्षित युवतियों ने भाग लिया। इस साक्षात्कार में मौखिक साक्षात्कार में 14 युवतियों को चयनित किया गया। इन चयनित युवतियों को वर्धमान यार्नज एवम थ्रेडज लिमिटेड कंपनी में 30 सितंबर से पहले अपनी उपस्थिति देनी होगी ताकि इसी माह से उनको अच्छे वेतन का फायदा मिल सके। कंपनी के तरफ से आए प्रतिनिधि अमित तिवारी ने कहा कि वर्धमान यार्नज एवम थ्रेडज लिमिटेड कंपनी सन् 1976 में स्थापित हुई थी, जोकि होशियारपुर पंजाब में स्थित है।

हमारी मिल में सूती, पाॅलिस्टर तथा अन्य कई प्रकार के धागों का निर्माण होता है। इन धागों की देश-विदेश में बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि इन चयनित युवतियों की प्रशिक्षण की कुल अवधि 3 माह होगी जिसमें इन युवतियों को 7200 रूपए प्रतिमाह, उसके बाद 7748 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा। पूर्ण रूप से सफल प्रशिक्षण पूरा होने पर 12553 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार हर साल मार्च व सितम्बर में की गई वेतन बढ़ोतरी भी की जाएगी। वर्धमान यार्नज एवम थ्रेडज लिमिटेड कंपनी में लड़के व लड़कियों के लिए अलग से हाॅस्तल की व्यवस्था भी है। कम लागत पर कम्पनी खाने व रहने की व्यवस्था भी करती है।

अमित तिवारी ने कहा कि आगे भी कंपनी आईटीआई शाहपुर में आकर अपनी जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षित युवतियों के हुनर को परखेगी और उन्हें जाॅब के अवसर प्रदान करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग के समय कोविड टीकाकरण का कम से कम एक प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। यदि अभी तक अभ्यर्थी ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है तो वह कंपनी ज्वाइनिंग से पहले अपना टीकाकरण करवाना अनिवार्य समझें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. तरुण कुमार ने चयनित युवतियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कम्पनी के आने से हमारी जरूरतमंद प्रशिक्षित युवतियों को बहुत फायदा मिलता है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हमारा संस्थान इस तरह के कैंपस साक्षात्कार आयोजित कर आईटीआई की प्रशिक्षित युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित युवतियों को कंपनी में ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर जाएं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफिसर नीलम रानी टीम की तरफ से अनुदेशक सचिन सन्तोषी, जगदीश रत्न, आशीष शर्मा ने अपना पूरा सहयोग दिया। संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के साथ साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *