आवाज़ ए हिमाचल
22 सितम्बर । हिमाचल में कोविड के मामले कम होने के साथ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार घटता जा रहा है। सबसे ज्यादा कमी मौत के आंकड़ों में आई है। प्रदेश में अब विभिन्न जिलों से केवल चार से पांच मरीजों के मौत के मामले आ रहे हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम जनता के लिए भी यह राहत की बात है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड के मामलों को कम करने में वैक्सीनेशन ने सबसे ज्यादा सहयोग किया है। ज्यादातर जिलों में देखा गया है कि संक्रमित मरीज केवल वही आ रहे है जिन लोगों ने वैक्सीनेशन की एक भी डोज नहीं ली है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से अपील की जा रही है वह वैक्सीनेशन लगवाएं। पहली डोज में हिमाचल 100 फीसदी टारगेट को पूरा कर चुका है।
दूसरी डोज के लिए भी 30 नवंबर तक का समय तय किया है। इसमें जिला भर में आंकड़ों में देश में लगातार कोविड के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोविड के 263 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1715 रह गए है। इसके साथ अभी तक संक्रमण के 2,12,033 मरीज ठीक भी हो गए है।