आवाज़ ए हिमाचल
15 सितंबर। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण आर्थिक गतिविधियां बाधित हो गई थीं। परन्तु अब दिल्ली सरकार इन्हें फिर से चरणबद्ध तरीके से शुरू करने जा रही है। इसी के तहत 16 सितंबर से सरकार ने सार्वजनिक मेलों और प्रदर्शनियों के आयोजन की अनुमति दे दी है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि 16 सितंबर से दिल्ली में व्यापारिक से लेकर अन्य हर तरह की प्रदर्शनियों की अनुमति दी जाएगी। आदेश में कहा गया है कि इन प्रदर्शनियों का आयोजन बैंक्वेट हॉल में किया जा सकेगा। हालांकि अभी तक कक्षा आठवीं तक के स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे।