आवाज़ ए हिमाचल
15 सितंबर। हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में शामिल गांव खानपुर के किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी आणि है उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गांव खानपुर का निवासी किसान मनोज कुमार (34) लंबे समय से कुंडली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल था। वह कुंडली बॉर्डर पर भारतीय किसान के कार्यालय के पास झोपड़ी में रह रहा था। बुधवार सुबह करीब छह बजे जब वह नहीं उठा तो बाकी साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया। उसके नहीं उठने पर चिकित्सक को बुलाकर जांच कराई तो उन्होंने किसान को मृत घोषित कर दिया।