आवाज़ ए हिमाचल
13 सितम्बर । प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता को पांच ऑक्सीजन प्लांट देंगे। सोमवार को पालमपुर अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के साथ मुख्यमंत्री यहीं से वर्चुअल तरीके से चार अन्य ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। पालमपुर से जिला कांगड़ा के दो और जिला ऊना के तीन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन होगा। इस से पहले 2 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल आधार पर इसका उद्घाटन करने की बात कही गई थी।
उसके बाद इस कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पालमपुर दौरे के दौरान ही उद्घाटन करवाने की तैयारी की गई। पालमपुर के साथ जिला कांगड़ा के जोनल हास्पिटल धर्मशाला और जिला ऊना के जोनल हास्पिटल ऊना, सिविल अस्पताल हरोली और सीसीएस पालकवाह के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर से करेंगे।