आवाज़ ए हिमाचल
10 सितम्बर । इस वर्ष आसमान छूती कीमतों के कारण अगस्त में कारों की बिक्री पिछले वर्ष के इसी माह के 124715 की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत घटी है । ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2021 में घरेलू स्तर पर कुल 108508 कारें बेची गईं, जो अगस्त 2020 के 124715 की तुलना में करीब 13 प्रतिशत कम है।
इस दौरान कारों के निर्यात में 36.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 23,687 से बढ़कर 32,247 इकाई पर पहुंच गया। आलोच्य अवधि में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 37.9 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है तथा यह 81,842 से बढ़कर 1,12,863 रहा। साथ ही यूवी का निर्यात भी 14,429 से बढ़कर 18,808 इकाई पर पहुंच गया।