आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा ( नूरपुर )
09 अगस्त । जिला काँगड़ा के नूरपुर में बनने वाले बहु-उद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। नूरपुर के चौगान में प्रस्तावित इस बहु-उद्देश्यीय स्टेडियम में वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, टेनिस, हाई जंप, लांग जंप, कुश्ती कबड्डी आदि खेलों सहित करीब 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक भी बनेगा। वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने 30 अक्तूूबर 2020 को इस बहु-उद्देश्यीय खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया था।
अब इसी प्रस्तावित बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तथा इसके निर्माण के लिए जेसीबी मशीन द्वारा नींव निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है। यहां फेवरीकेटिड इंडोर स्टेडियम बनेगा । इसके साथ ही यहां लगभग 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा।