आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी,नादौन
21 नवंबर।नादौन विधानसभा क्षेत्र के गलोड़-खास में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के समारोह में एचआरटीसी के वायस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले तीन सालों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हिमाचल के सर्वांगीण विकास की एक नई इबारत लिखी है। मौजूदा सरकार ने ग्रामीण विकास को अपनी प्राथमिकता तय करते हुये लोगों को सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत जरूरतों से जुड़ी शिकायतों को उनके घर द्वार तक जाकर निपटाने के प्रयास किये हैं।
उन्होंने कहा कि जनमंच और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प सहायता योजनाओं से लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है और विगत तीन सालों में जयराम सरकार ने एक सच्ची और संवेदनशील लोकतांत्रिक सरकार होने का अपना उत्तरदायित्व निभाया है।
इस अवसर पर अग्निहोत्री ने मनरेगा से जुड़े कामगार वर्ग के कुल 167 लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हे, सोलर लैंप और साइकिलें भी वितरित कीं। समारोह में मण्डल भाजपा अध्यक्ष हरदयाल सिंह, पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान तिलक राज, मण्डल महामंत्री राजेन्द्र ठाकुर, डॉक्टर राजेश और देवेन्द्र निक्कू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।