सुरेश भारद्वाज ने किया शिमला सब्जी मण्डी में बनी चार दुकानों का उद्घाटन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,शिमला
22 नवम्बर।शहरी, विकास, आवास एवं नगर नियोजन संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला सब्जी मण्डी में बनी चार दुकानों का उद्घाटन किया तथा सब्जी मण्डी में कारोबार कर रहे दुकानदारों को दुकाने समर्पित करते हुए कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सब्जी मण्डी तथा अन्य क्षेत्रों में 467 नई दुकानें इस योजना के तहत बनाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि शिमला मण्डी तथा राम बाजार, गंज बाजार में पुरानी दुकानों को तोड़कर प्रीफेब तकनीकी से नई दुकानों को तैयार किया जाएगा और इन दुकानों का जल्दी से जल्दी निर्माण कर कारोबारियों को आंबटन किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिए तथा सब्जी मण्डी, गंज, राम बाजार के सभी व्यापारियों से भी आग्रह किया कि वह भी विभाग के अधिकारियों का सहयोग करें जिससे हम इन दुकानों का कार्य पूर्ण कर इन बाजारों का सौंदर्यीकरण कर सके।


उन्होंने बताया कि लोअर बाजार से कृष्णानगर तक बने असुरक्षित भवनों को तोड़कर नए भवन बनाए जाएंगे। शिमला स्मार्ट सिटी के तहत कृष्णानगर में 26 ब्लाॅक बनाए जाएंगे। रि-डवल्पमैंट प्रोजेक्ट के तहत यह कार्य किया जाएगा, जिसमें फूटपाथ, स्ट्रीट लाईटें, सोलर पैनल तथा सभी सुविधाएं लोगों को प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि खलीनी विकास नगर में 52 लाख की लागत से तहबाजारियों के लिए दुकानें बनाई जाएगी। इसी क़ड़ी में अन्य क्षेत्रों में भी तहबाजारियों के लिए यह सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मालरोड, रिज मैदान की सफाई सुविधा हेतु इटली से दो मशीने लाई गई है। इन मशीनों से पहले चरण में मालरोड, रिज मैदान की सफाई का कार्य किया जाएगा और इसी तरह अन्य शिमला शहरी क्षेत्रों के लिए भी अन्य मशीनों को लिया जाएगा, जिसमें 7 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।


इस दौरान उन्होंने शिमला सब्जी मण्डी में 32 स्टाॅल को भी कारोबारियों को समर्पित करने के निर्देेश दिए तथा इन स्टाॅलों में विभाग को तुरन्त बिजली सुविधा देने के भी आदेश दिए।
इस दौरान महापौर सत्या कौंडल, मण्डलाध्यक्ष शिमला राजेश शारदा, उपाध्यक्ष मण्डल संजय कालिया, पूर्व उप-महापौर राकेश कुमार शर्मा, पार्षद दीपक शर्मा, अध्यक्ष मालरोड वार्ड तरूण गुप्ता, अध्यक्ष वार्ड नम्बर 14 दीपक श्रीधर, अध्यक्ष आड़ती एसोसिएशन सब्जी मण्डी सतपाल पिंटु, रिटेल एसोसिएशन शिमला मण्डी अध्यक्ष विशेवर नाथ, पार्षद भराड़ी वार्ड संजीव सूद, पार्षद खलीनी पूर्ण चंद तथा प्रबंध निदेशक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हावेद हुसैन, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, संयुक्त आयुक्त नगर निगम अजीत भारद्वाज, स्मार्ट सिटी के महा प्रबंधक नितिन गर्ग, हिमुडा की अधिशाषी अभियंता अंजोरी कपूर, सहायक अभियंता कुशाल शर्मा, वरिष्ठ वास्तुकार दीवन चंद शर्मा तथा एसडीओ देवराज शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *