आवाज़ ए हिमाचल
05 अगस्त । प्रदेश में सरकारी डिपुओं में मिलने वाली दालों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये गए हैं। एक किलो उड़द में 100 से 150 ग्राम कंकड़ निकल रहे हैं। यह मामला जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की जामना पंचायत में सामने आया। यहां सस्ते राशन की दुकान पर उड़द की दाल में भारी मात्रा में कंकड़ निकल रहे हैं।
जब ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत की तो अधिकारी जांच करने नहीं आए यह कह कर कि पांवटा-शिलाई सड़क बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि निम्न गुणवत्ता का राशन देकर सरकार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है।