आवाज़ ए हिमाचल
04 अगस्त । खालिस्तानी समर्थकों की धमकी के चलते ज्वाइंट सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश के राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की गई है। ज्वाइंट सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग में इन सभी हस्तियों की सुरक्षा ऑल इंडिया बेसिज पर बढ़ाने की सिफारिश की गई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य मंत्रियों, विपक्ष के नेता और सांसदों-विधायकों की सुरक्षा को भी रि-असेस करने का फैसला भी लिया गया ।
मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि इसी सप्ताह सभी नेताओं की सिक्योरिटी को रि-असेस कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। डीजीपी हिमाचल प्रदेश इस संदर्भ में राष्ट्र की सुरक्षा और अन्य गुप्तचर विभागों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। इस मामले में लगातार भारत सरकार की मदद भी ली जा रही है।