आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर,शाहपुर
04 अगस्त । मेरेया शराबनुआ की रिकॉर्ड सफलता के बाद अब जल्द ही “आवाज़ ए हिमाचल”ग्रुप “बिल्लो सिल्लो सक्कियां पैना”पहाड़ी नाटी रिलीज करने जा रहा है।इस नाटी में चार से पांच पहाड़ी गाने शामिल किए गए है।इस नाटी प्रसिद्ध गायक विक्रांत भन्द्राल ने गाई है।इसकी रिकॉडिंग चिंतपूर्णी प्रॉडक्शन स्टूडियो शाहपुर में हुई है।नाटी के वीडियो की शूटिंग शुरू हो गई है।पहले दिन शाहपुर के चमडेरा में वीडियो का फिल्मांकन किया गया। वीडियो में कैरी पंचायत के चमडेरा,माहड़ की खूबसूरती के साथ धर्मशाला की कलाकारों का अभिनय भी देखने को मिलेगा।
वीडियो की शूटिंग अमन स्टूडियो शाहपुर द्वारा की जा रही है,जबकि निर्देशन अमन राजपूत कर रहे है। कैमरा सोनू चला रहे है।वीडियो के कुछ दृश्य फिल्माए जाने अभी बाकी है।अगले सप्ताह तक यह नाटी लांच हो जाएगी।नाटी को आवाज़ ए हिमाचल युट्युब चैनल पर लांच किया जाएगा।यहां बता दे कि आवाज़ ए हिमाचल लोगों को समाचार देने संग गायकों व प्रतिभाओं को उभारने के लिए मंच देता है।अभी तक कई नए गायकों के गाने रिलीज किए जा चुके है।
मेरेया शराबनुआ को एक करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है,जबकि अधिया राती नाटी को 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।छमक तुली गाने को तीन लाख व शिव भजन ख़बरू महादेव को भी करीब तीन लाख बार देखा जा चुका है। इसी क्रम में अब कांगड़ा के लुप्त हो रहे पुराने गानों को पुनः नाटी के रूप में रिलीज किया जा रहा है।