आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । टीहरा-संधोल सड़क खेड़ानाला के पास बड़ी चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गई है जिससे सुबह आने जाने वाले यात्रियों लोगों व कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को बड़ी मुश्किल से अपने गंतव्य पर पैदल ही पहुंचना पड़ा। खेड़ानाला के पास बन रहे डबल लेन पुल के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कटिंग का कार्य किया जा रहा है।
भारी वर्षा से बीती रात कार्यस्थल पर भारी चटाने व मलबा गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है। लोग जान जोखिम में डालकर यहां आरपार जा रहे हैं। सिंगल रोड होने के कारण टीहरा से संधोल का संपर्क कट गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है लेकिन यहां अभी भी खतरा बना हुआ है।