आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिससे लोग चिंतित हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर के दौरान हर रोज एक लाख कोरोना केस सामने आ सकते हैं और खराब स्थिति में कोरोना के मामले डेढ़ लाख तक भी पहुंच सकते हैं। अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्तूबर में अपने पीक पर नजर आएगी।
कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि कोरोनो वायरस महामारी की तीसरी लहर को आगे बढ़ाने का काम करेगी जो अक्तूबर में चरम पर पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब होने के आसार हैं।