आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि,लंज (कांगड़ा)
31 जुलाई। शाहपुर के चंगर क्षेत्र में टिड्डियों ने किसानों की मक्की की फसल पर हमला बोल दिया है।टिड्डियों ने हारचक्कियां, ठेहड, परगोड, लपियाणा, मनेई, भरूहपलाहड, लंज खास, अपर लंज, डडोली, भटहेड, मसरूर, गाहलियां, ठाकुरद्वारा मेंमक्की के खेत तबाह कर दिए है,जिस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।कैप्टन गुरमे़श गुलेरिया, जनम सिंह,तरखानकड के उप प्रधान सुनील कुमार, दानवीर कृषक मंडल के प्रधान रघुवीर सिंह पांजला, सेवा सिंह, अनील कुमार, वीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह,विक्रम,छोटू राम,राज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मक्की की फसल इस बार पूरी तरह से वर्वाद हो गई है।
किसानों ने बताया कि पहले लेट मानसून की बजह से मक्की की फसल 25 फीसदी ही उग पाई थी,जिस पर भी सूखे की मार पड़ी थी तथा अब जैसे ही बारिशों का मौसम शुरू हुआ तो कुछ मक्की चार फुट की तो कुछ तीन इंच की ही रह गई है।किसानों ने बताया कि जो फसल उगी है,उसे अब टिड्डियों ने चट कर दिया है।लोगों ने विभागिय अधिकारियों से क्षेत्र में बर्बाद हो रही मक्की की फसल का निरिक्षण करने व किसानों को फसल में छिड़काव करने की दवाई देने की गुहार लगाई है।साथ ही किसानों को उनकी खेती का उचित मुआवजा देने की मांग भी उठाई है।किसानों ने बताया कि पिछले साल भी 50 फिसदी फसल इन टिड्डियों ने बर्बाद कर दी थी। उस समय भी किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गई थी,लेकिन इस बार पूरी तरह से फसल बर्बाद होने की कगार पर है जिसका मुआवजा मिलना चाहिए।