आवाज ए हिमाचल
31 जुलाई। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड दो अगस्त से स्कूल खोलने जा रही है। इस दौरान दसवीं और जमा दो की कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए निर्धारित मानकों को जारी कर दिया है। इसके तहत हर स्कूल में सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।मौसम साफ होने पर खुले मैदानों में कक्षाएं लगाने को प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग, माइक्रो प्लानिंग के साथ कक्षाएं लगाई जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश के 94 प्रतिशत स्कूली अध्यापकों को कोरोना के टीके लग चुके हैं।