आवाज के हिमाचल
27 जुलाई: शाहपुर के चंबी मैदान में चंबी यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में खैरियां कई टीम विजेता रही जबकि मटौर की टीम को उप विजेता का खिताब मिला। मंगलवार को प्रतियोगिता के समापन सामारोह में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
। पठानिया ने ने इस अवसर पर खिलाड़ियों व अन्य उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुते कहा किकबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होटी है, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार होता है।
पठानिया ने कहा कि खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है। उन्होंने आयोजन क्लब की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें।
इस मौके पर सूबेदार राय सिंह, विवेक पतेडिया पूर्व युवा काग्रेस अध्यक्ष फहेतपुर व उपप्रधान पंचायत हटपंग, क्लब प्रधान हितेश चौधरी, विनय कुमार पंचायत सदस्य, अक्षय रिहालिय, आकाश पटाकू,रिशव पटाकू, वनीत, रूबल, तनु मनकोटिया, विशाल भारद्वाज, जागीर सिंह, व अंकित पटाकू आदि युवा मौजूद थे।