आवाज़ ए हिमाचल
27 जुलाई । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित 42 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं वहीं 13 हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे हैं। इसी बीच देश में कोरोना वायरस के 29,689 नए मामले सामने आए हैं और 415 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,689 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गया है। 13,089 घटकर तीन लाख 98 हजार 100 हो गए हैं।
415 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 21 हजार 382 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।