आवाज ए हिमाचल
23 जुलाई। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तोएबा के एक कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के वारपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार देर रात संयुक्त रूप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे, तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं और इनमें से एक आतंकवादी सुरक्षा बलों पर किए गए कई हमलों में शामिल रहा था।