आवाज ए हिमाचल
23 जुलाई। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लिए दो नए सब-डिवीजन खोलने की मंजूरी प्रदान की है। कुल्लू जिला के निरमंड में भी नया सब-डिवीजन खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। कांगड़ा जिला के संसारपुर टैरेस में 250 मिलीलीटर प्रतिदिन क्षमता से इथेनॉल संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति पत्र जारी करने का फैसला लिया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सचिवालय में जेओए आईटी के 100 पद भरने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रिमंडल ने लोगों की सुविधा के लिए जिला कुल्लू के निरमंड और जिला शिमला के कोटखाई एवं जुब्बल में तीन उपमंडल कार्यालय (नागरिक) खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सिरमौर जिला के विकास खंड पांवटा साहिब के पुनर्गठन से तिरलोधार में नया विकास खंड बनाने का निर्णय लिया गया है। मंडी जिला के सुंदरनगर व बल्ह विकास खंडों के पुनर्गठन से धनोटू के शेगली में नया विकास खंड बनाने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती द्वारा जेओए (आईटी) के 100 पद भरने का निर्णय लिया। शिमला जिला के कोटखाई स्थित कलबोग में नई उप-तहसील और जुब्बल-कोटखाई के टिक्कर में अग्निशमन केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया है।