आवाज ए हिमाचल
23 जुलाई। पांवटा साहिब के तारूवाला में कथित तौर पर 20 प्रतिशत कमीशन मांगने वाले प्रधानाचार्य व अध्यापक को शिक्षा मंत्री द्वारा सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक तारूवाला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एक अध्यापक द्वारा स्मार्ट क्लास के नाम पर एजेंट से लाखों रुपए कमीशन मांगी थी। उन दोनों की बातों का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ऑडियो में स्मार्ट क्लास के नाम पर आठ लाख के कम्प्यूटर खरीदे गए थे। जिसमें 1.60 लाख कमीशन मांगी जा रही थी। इस ऑडियो पर शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए ऑडियो और संलिप्त अध्यापक का तथा प्रधानाचार्य के नाम मांगे थे। शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश गोविंद ठाकुर ने घूसखोरी पर जीरो टोलरेंस बरतते हुए संलिप्त अध्यापक व प्रधानाचार्य को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। पांवटा साहिब के तारूवाला सहित जिला सिरमौर में कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास बच्चों के लिए बनाई जा रही हैं।