आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
19 जुलाई । नूरपुर की पंचायत मिलख के वार्ड पांच में सुबह तेज़ बारिश के कारण स्लेटनुमा घर पर एक भारी पेड़ गिर गया।गनीमत ये रही कि उस समय परिवार के सभी लोग उठे हुए थे।आवाज सुनते ही सारा परिवार बाहर आ गया।परिवार बीपीएल है। मिलख पंचायत के कयोड घारिया की सुमना देवी ने बताया कि आज सुबह बहुत तेज़ बारिश हुई। उसके चलते हमारे मकान के ऊपर एक पेड़ गिर गया।जिससे स्लेटनुमा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह-जगह मकान में दरारें आ गई है।हम सब परिवार उस समय उस स्लेटनुमा घर में थे, हमने भाग कर जान बचाई।हमारा प्रशासन और सरकार से आग्रह है कि हमारी मदद की जाए। बीडीसी सदस्य रीता पठानिया ने बताया कि मुझे सुबह सुमना देवी का फोन आया और मुझे बताया कि हमारे घर पर एक बड़ा पेड़ गिर गया है।
मैं तुरन्त पंचायत प्रतिनिधियो को साथ लेकर मौके पर गई तो देखा कि एक बड़ा पेड़ इनके मकान पर गिरा हुआ था। जिसके कारण इनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ दिन बाद इनके घर में एक प्रोग्राम भी है। हमसे जो मदद हो सकी है वो हमने की है। यह परिवार बहुत ही गरीब है और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। इसलिए हमारी सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि इस परिवार की मदद की जाए। वही तहसीलदार नूरपुर सुरभि नेगी से जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत पटवारी को मौके पर भेज दिया गया। सुरभि नेगी ने बताया कि राहत राशि प्रदान कर दी गई है।