आवाज ए हिमाचल
14 जुलाई। शिमला जिला के घणाहट्टी में पड़ने वाले कड़ेच गांव में सिंचाई टैंक के निर्माण की एवज में कृषि विभाग के एक सर्वेयर ने कमीशन की डिमांड की। सिंचाई टैंक के मूल्यांकन-सर्वेक्षण का काम यह सर्वेयर देख रहा था, जिसने कमीशन की डिमांड की।
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो को इसकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपना जाल बिछाया और कृषि विभाग के इस सर्वेयर को रंगे हाथों कमीशन लेते हुए पकड़ लिया। मंगलवार को दोपहर में विजिलेंस की टीम शिमला ग्रामीण के घणाहट्टी में पहुंची, जहां कृषि विभाग के सर्वेयर को रंगे हाथों 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।