आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी,नादौन
18 नवंबर।नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) ने गौतम कॉलेज में राज्यस्तरीय प्रेस दिवस का आयोजन किया । इसमें राज्य के लगभग 200 पत्रकारों ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने की।इस दौरान एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं पर विशेष रूप से मंथन किया।प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल में भी पत्रकारों को तमाम सुविधाएं मिलें।
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश में एक पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए एवं हर पत्रकार को एक समान सुविधाएं दी जाए जिसका वह हकदार है । इस दौरान पत्रकारों ने हमीरपुर गांधी चौक पर एक संबोधन रैली भी निकाली और जिलाधीश हमीरपुर देवश्वेता वनिक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी भेजा ।
मांग पत्र में यह भी आग्रह किया गया है कि प्रिंट मीडिया के अतिरिक्त वेव पोर्टल मीडिया के पत्रकारों के लिए भी एक विशेष पॉलिसी बनाई जाए ताकि उन्हें भी वह सारी सुविधाएं प्राप्त हो सके जो एक पत्रकार को प्राप्त होती है।